मामला डबरा स्टेशन का
———————————-
डबरा – ट्रेनों में देखा जाए यात्रियों का सामान छूट जाना आम बात हो गई है ऐसी स्थिति में आरपीएफ द्वारा लगातार अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही है ऐसा ही मामला डबरा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है आज दिनांक 30 मई 19 को सिक्योरिटी कंट्रोल झांसी से आरपीएफ को सूचना मिलेगी 18477 उत्कल एक्सप्रेस से महिला यात्री का दतिया उतर गई और उसका बैग कोच नंबर B3 की सीट नंबर 11 पर छूट गया है। सूचना मिलने पर तत्काल आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह आरक्षक इंद्रजीत मीणा आरक्षक रामनिवास मीणा ने उक्त ट्रेन के कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ की तो बैग जो नीले कलर का था किसी ने भी अपना होना नहीं बताया जिसे लेकर आरपीएफ स्टाफ चौकी पर लेकर पहुंचा। और उक्त बैंक के बारे में सिक्योरिटी कंट्रोलर झांसी को बैग प्राप्त होने की सूचना दी। बैग की सूचना तत्काल महिला यात्री को दी गई।
महिला यात्री दतिया से 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस डबरा आरपीएफ पोस्ट पहुंची छूटे हुए पैक की जानकारी ली आरपीएफ चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह महिला से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लक्ष्मी गुप्ता पुत्री दिनेश गुप्ता उम्र 35 वर्ष पता राणाघाट कोर्ट जिला नदिया पश्चिम बंगाल बताया मेला के पास टिकट पुरी से दिल्ली तक का था जब महिला से दतिया उतरने की बात पूछी तो उसने बताया कि मैं पानी लेने के लिए उतरी थी तो गाड़ी चलने लगी और बैग उक्त कोच में ही छूट गया।
महिला यात्री यात्री के सामने बैक खोलकर देखा तो उसमें नगदी 22960 रुपए एक आधार कार्ड बाकी शेष अन्य घरेलू सामान भी बैग के अंदर रखा हुआ था आरपीएफ ने महिला यात्री के सुपुर्द कर दिया।
आरपीएफ द्वारा की गई सराहनीय कार्रवाई के लिए उक्त महिला यात्री ने धन्यवाद दिया।