दतिया। एकबार फिर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की बारदात को अंजाम देते हुये पूरे नगर में सनसनी फेला दी है। इस बार चोरो ने असिस्टेंट मैनेजर के घर को अपना निशाना बनाया है। यहाँ लगभग 14 लाख रुपए की चोरी कर ले गए। पुलिस और चोरो के बीच मे लुक्का छुक्की का खेल चल रहा है। पुलिस जब तक चोरी को खंगालने का प्रयास करती, तब तक चोर अच्छा खासा समय लेने के बाद दुसरो चोरी की बारदात जिम्मेदारी सोप देते। यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में जब चोरो ने कोतवाली और सिविल लाइन क्षेत्र में चोरी होने पर कोतवाली में अधिक दुकानों में चोरी होने पर एक सब इंस्पेक्टर पर गाज गिरी थी। अब देखना होगा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इतनी बड़ी चोरी किसकी लापरवाही और गैर जिम्मेदार रवैया मानकर कार्यवाही करते है। गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात असिस्टेंट बैंक मैनेजर के घर अज्ञात चोरों ने सन्नाटे को चीरते हुए दस्तक थी और 14 लाख के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। कोतवाली क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना। सुनील कुमार पांडेय ने कोतवाली पुलिस को दी सूचना। पुलिस घटना की जांच में जुटी।