न्यायालय ने जमानत खारिज कर भेजा सेन्ट्रल जेल ग्वालियर
दतिया। सेंवढा कॉलेज के प्राचार्य एसएस गौतम गिरफ्तार। सेंवढा पुलिस ने माँ सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्राचार्य को कड़ी सुरक्षा के बीच सेंवढा न्यायालय में किया पेश।
न्यायालय ने आरोपी प्राचार्य को भेजा जेल। सुरक्षा कारणों के चलते ग्वालियर जेल में रहेंगे प्राचार्य एसएस गौतम। सेंवढा एडीपीओ नरवरिया की दलील पर खारिज हुई प्राचार्य की जमानत याचिका। दलील से संतुष्ट होकर भेज गया ग्वालियर। पुलिस ने दुखती नस दबाई तो कब्जे में आया आरोपी प्राचार्य। पुलिस ने नरसिंहपुर में आरोपी की एसडीएम बेटी के यहां दी दबिश। इसलिए पकड़ में आया आरोपी।
जिले भर में हो रही इस मानसिक दिवालिया प्राचार्य की बुराई। विभिन्न राजनैतिक, छात्र संगठनों, सामाजिक संगठनों के साथ ही आम आदमी के पुरजोर विरोध और गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी के बाद पुलिस ने एस एस गौतम किया गिरफ्तार। आखिर पकड़ा गया मां सरस्वती को वैश्या बताने वाला दरिंदा।
मां सरस्वती को वैश्या बताने वाला दरिंदा सेंवढ़ा पीजी कॉलेज का प्राचार्य एसएस गौतम पुलिस के हत्थे चड़ गया या यू कहें कि लगातार जल रहे पुतले और लोगों का आक्रोश देखकर वह पुलिस के पास सरेंडर करने चुपचाप पहुंचा। यही नहीं पुलिस ने प्राचार्य की गिरफ्तारी को मीडिया से दूर रखते हुए सेंवढ़ा में भारी पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट में पेश करने की भी तैयारी कर ली है। ताकि किसी को कानों कान खबर न फैले। हालांकि सफलता इस बात की है कि वह पकड़ा गया। अगर नहीं पकड़ता तो कल बाजार बंद होना लाजमी था।