–ब्यूरो प्रमुख रामजीसरण राय
दतिया | विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत् अभ्यर्थियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करना अनिवार्य है। दतिया विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री रवि किरण इडारा द्वारा 16 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण एवं परामर्श हेतु बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में अनुपस्थित तथा व्यय लेखा प्रस्तुत न करने वाले अभ्यर्थी को रिटर्निग आफीसर विधानसभा क्षेत्र 22 दतिया श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।
रिटर्निग आफीसर दतिया श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामसहाय, भारतीय अपना पार्टी के श्री सुग्रीव सिंह, आम आदमी पार्टी के श्री हरीकृष्ण, जन अधिकार पार्टी के आजाद खान को नोटिस जारी कर दो दिवस में व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही शिवसेना पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामदूत अवस्थी द्वारा बैठक में व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर नोटिस जारी कर दो दिवस में व्यय लेखा प्रस्तुत करने को लिखा है।
दतिया विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक द्वारा आयोजित बैठक में अनुपस्थित तथा व्यय लेखा प्रस्तुत न करने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए थे। रिटर्निग अधिकारी द्वारा अनुपस्थित तथा व्यय लेखा प्रस्तुत न करने वाले अभ्यर्थी को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 (1) तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (क) के तहत् व्यय का संधारण न किए जाने पर विधि अनुसार कार्यवाही करने का नोटिस जारी करते हुए नोटिस प्राप्ति के दो दिवस के अंदर व्यय लेखा प्रस्तुत करने निर्देश दिए है।