*
गोरमी-नगर से पॉच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मानहड के भुमियॉ बाबा मन्दिर पर भदावर घार की कुलदेवी मॉ मंशापूर्णा की स्थापना 4 जून को होने जा रही है, इस उपलक्ष्य मे यहॉ 4 जून से देवी भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा,
मन्दिर के पुजारी बाबा मुनीम महाराज ने बताया कि सम्पूर्ण भदावर समाज मे अभी तक कही भी कुलदेवी की स्थापना नही है, जबकि अन्य क्षत्रिय समाज जैसे कछवाहे, तोमर, सेगर इत्यादि अपनी अपनी कुलदेवी की स्थापना करा चुके,
अतः भदावर घार की देवी की स्थापना होने से हम सबको हमारी मॉ मंशापूर्णा का आशीष प्राप्त होगा, जिससे समाज मे सुख समिर्दि आयेगाी,
ये स्थापना किसी एक गॉव या तबके के लिए नही बल्की सम्पूर्ण समाज के हित मे है
इसलिए इसमे समस्त भदावर समाज को बड़ चड़ कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए,अत: तन मन एवं धन से इस स्थापना मे उपस्थिति होकर मॉ आशापूर्णा की स्थापना के सफल बनाये
इनहोने कहा…….
1-“मॉ मंशापूर्णा किसी एक व्यक्ति या गॉव की नही है, मॉ आशापूर्णा तो सम्पूर्ण भदावर समाज की कुलदेवी है अतः समस्त भदौरिया समाज को इस स्थापना मे तन मन और धन से सहयोग कर चाहिए”
सतेन्द्र सिहं भदौरिया
(लवली)
राष्ट्रीय संघठन मंत्री अखिल भारती क्षत्रिय महासभा
2-“मॉ भगवती सदैव सबके कष्टो को दूर करती है,अतः मॉ की स्थापना मे सम्पूर्ण समाज को अपना योगदान देना चाहिए ”
रूर्दपाल सिंह भदौरिया पूर्व सी आई डी इन्सपेक्टर
3-करूणा मई मॉ मंशापूर्णा सदैव समाज का हित करती,पर मॉ का मन्दिर न होने से हम मॉ की सेवा नही कर पाते, अतः हम सब समाज मिलकर मॉ के मन्दिर मे पूरा सहयोग प्रदान करेगे
आनंदकुमार सिह
सरपंच मानहड़