दतिया। जिले में प्रसूताओं को परिवहन करने में संलग्न जननी एक्सप्रेस वाहन में बिना लाइसेंस धारी चालक धड़ल्ले से वाहन चला रहे हैं। जो प्रसूताओं को आकस्मिक सेवाओं के लिए स्वास्थ्य संस्थान तक पहुंचाने का कार्य करते हैं लेकिन वाहन चलाने की दक्षता न होने पर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं। जिले में एक माह में दूसरी बार हुई जननी 108 एक्सपेस छतिग्रस्त।
बिना बैंच के ड्राइवर लाईसेंश धारको द्वारा धढड़ले से 108 वाहन दोड़ये जा रहे है।
मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़। अधिकारी व जिम्मेदार मौन।
108 जननी एक्सप्रेस बिना सुरक्षा उपकरनों ओर बिना बैंच के ड्राइवर लाईसेंश धारकों द्वारा धढड़ले से 108 वाहन दोड़ाये जा रहे है।
बडौनी लोकेसन की mp32 DA 0393 देर रात ग्राम गोपालपुरा बड़ोनी के पास खंब्बे से टकरा गई।जिसमे बैठी एक महिला फूला यादव ग्राम अंदोरा घायल हुईं।
जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी।