
पत्रकार-मुकेश भदौरिया
गोरमी-पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिहं चौहान के पिता के निधन पर भिण्ड कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन के पी सिहं भदौरिया ने आज उनके निज ग्राम जैत पहुच कर शोक व्यक्त किया,
श्री भदौरिया ने कहा कि स्व•श्री प्रेम सिंह जी बड़े ही नेक दिल इंसान थे, बड़े ही सहज ह्रदय और समाज के प्रति गहरी निष्ठा रखने बाले थे, समाज ऐसे महानभिवूति को सदा याद रखेगा,
श्री भदौरिया ने कहा समाज उन्ही को याद रखता है जो समाज के हित की सोचता है समाजहित मे सदैव तत्पर रहने बाले ऐसे महान व्यक्ति को मैं शत् शत् नमन् करता हूँ