दतिया। जिला महिला सशक्तीकरण विभाग के तत्वावधान में बालकों को सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से सभागार कलेक्ट्रेट दतिया में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर आर.पी.एस. जादौन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि आर.पी.एस. जादौन कलेक्टर ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने स्तर पर बच्चों के अधिकारों व उन्हें संरक्षित करने हेतु आवश्यक प्रयास करें ताकि दतिया बालमित्र कहा जा सके। उन्होंने शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के प्रमुखों को अपने अपने संस्थान को बालमित्र संस्थान बनाने का प्रयास करें।
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र रघुवंशी संयुक्त कलेक्टर ने विचार व्यक्त किए। वहीं अध्यक्षता कर रहे जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरविन्द उपाध्याय ने कार्यशाला के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए सभी का स्वागत भाषण के माध्यम से किया।
आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ स्रोतव्यक्ति रामजीशरण राय बालमित्र, संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम-2012 (पॉक्सो एक्ट-2012) के कानूनी प्रावधानों के साथ ही सजा व जुर्माने के बारे में व्यापक रूप से बताया। उन्होंने उपस्थित समस्त संस्थान प्रमुखों से अपने-अपने संस्थानों में शिकायत पेटिका लगाने व निगरानी समिति गठित करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण अधिकारी धीरसिंह कुशवाहा ने करते हुए अधिनियम के प्रावधानों को लागू न करने वाली संस्थाओं पर कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। सीडब्ल्यूसी सदस्य चंद्रप्रकाश तिवारी ने सभी से बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में बच्चों को बताने की बात कही।
कार्यशाला में निपी के सम्भागीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र दुबे, एनडीडी संभागीय समन्वयक रजनीश जी कार्यक्रम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. के. शर्मा, डीपीएम सौरभ सक्सेना, बीएमओ उनाव डॉ. आई.के. दोहरे, बीएमओ भांडेर डॉ. आर. एस. परिहार, बीएमओ इंदरगढ़ डॉ. वीरसिंह खरे, सहायक संचालक जन सम्पर्क के.पी.एस. दाँगी, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, तीनों ब्लॉक के बीआरसी सहित शिक्षाविद तनमय मिश्रा होलीक्रॉस आश्रम, संतोष उपाध्याय आजाद स्कूल, अनुभव राय होलीहार्ट पब्लिक स्कूल, कन्या हाईस्कूल होलीपुरा के शैलेन्द्र खरे, आईसीपीएस के राजीव चौबे, यशदीप राजपूत, घनश्याम आदि उपस्थित रहे। अंत मे यशदीप राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी धीरसिंह कुशवाहा जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने दी।