दतिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव मुरारी लाल गुप्ता की अगुवाई में आज कांग्रेस पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला एवं शहर एवं जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल ने एसपी के को एक बिन्दुबार अवगत कराया एवं जुआ –सट्टा एवं अबैध शराब सहित अन्य असमाजिक गतिविधियों पर प्रभावी रूप से रोक लगाने की बात कही।
श्री गुप्ता की अगुवाई में एएसपी मंजीत चावला से मिले इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेसियों ने एसएसपी श्री चावला को बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया माननीय कमलनाथ जी ने पूरे प्रदेश में जुआ, सट्टा जैसी समाजिक बुराई को मिटाने के लिए समय समय पर निर्देश दिए हैं | दतिया शहर में जुआ एवं सट्टा जैसे अपराध पंप रहे है जिससे शहर एवं जिले के युवा एवं उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी श्री चावला ने जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से रोक लगाने की बात कही इसके अलावा अबैध शराब की बिक्री एवं अन्य नशीले पदार्थों के चलन को रोकने की मांग की। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांगीस नेता बद्री समाधिया, कांग्रेस अजा विभाग के जिलाध्यक्ष ब्रजलाल केन, जिला उपाध्यक्ष अजा विभाग रामदास उत्साही, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर, सी एक बोद्ध वासुदेव सरपंच, मुकेश यादव पूर्व पार्षद, चन्दन यादव,रवि वंशकार आदि शामिल रहे |