निवाड़ी। ओरछा रामराजा में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब नगर के बीचोंबीच आग की लपटों के साथ ब्लास्ट हुआ। जी हां धर्म की नगरी में एक बहुत ही बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि कोई जन हानी नहीं हुयी है। बता दें कि अशोकनगर गुना से तीर्थ यात्रियों से भरी MP93-P-0144 नामक बस बद्रीनाथ नाथ के लिये जा रही थी जिसमें लगभग 30 यात्री थे अतः तीर्थ यात्रा की शुरूआत ओरछा श्री रामराजा सरकार के दर्शन करने के मन से सभी यात्री ओरछा स्थित पर्यटक धर्मशाला में बस पार्क करके दर्शन के लिये गये तभी अचानक बस में रखे 15 सिलेंडर फटे और बस धूं धूं करके जलने लगी तभी मौके पर पंहुचे पुलिस बल ने फायर बाहन को सूचना दी लेकिन नगर परिषद से महज 200 मीटर की दूरी पर फायरब्रिगेड को आने में 30 मिनिट लग गये हालांकि देर से ही पंहुची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात ये है कि एक भी यात्री घायल नहीं हुआ। मोके पर पंहुचे कलेक्टर अक्षय सिंह, ऐडीसनल एस पी सुरेंद्र कुमार जैन ने यात्रियों का हाल पूछा साथ ही बस में सिलेंडर न रखने की हिदायत दी और सभी यात्री सकुशल होने पर खुशी ब्यक्त की। तीर्थ यात्री बस गुना से बद्रीनाथ जा रही थी। जब सभी यात्री रामराजा सरकार के दर्शन करने मन्दिर गए हुए थे। तभी अचानक बस में रखे यात्रियों के खाना बनाने के गैस सिलेंडर फट गए।लगातार बस में 15 गैस सिलेंडर फ़टे।बस क्रमांक MP93-P- 0144 अशोक नगर गुना से आई हुई थी।बस के सभी यात्री सकुशल हैं।