

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर मे अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनॉक 09.06.2019 को निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री श्रीप्रकाश यादव,प्रभारी चौकी काँटे श्री मनोज कुमार पटेल,प्रभारी चौकी औद्योगिक श्री शशिकान्त तिवारी, उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह यादव मय हमराहीगण द्वारा नेशनल हाइवे पर मनियरा के पास चेकिंग के दौरान ट्रक ( ट्रेलर) रजिस्ट्रेशन नं0- HR69 C 7278 को संदेह होने पर रुकवाया गया जिसमें चावल के नीचे भारी मात्रा में शराब कैसिनोज ब्राण्ड कुल 290 पेटी में 2910 लीटर ( अनुमानित मूल्य 25 लाख ) शराब छुपाकर रखी गयी थी, को बरामद करते हुए दो अभियुक्तों विजय पुत्र जयगोपाल व विनोद पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬ –
1- विजय पुत्र जयगोपाल निवासी निवाड़ा थाना लखड़माजरा जिला- रोहतक ( हरियाणा) ।
2- विनोद पुत्र ओमप्रकाश निवासी गागोजी थाना पिल्लूखेड़ा जिला-जीन्द (हरियाणा) ।
कुल बरामदगीः
1-190 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 12 नग ( 750 मिली धारिता की 2280 बोतल में 1710 लीटर )
2-100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 नग ( 250 मिली धारिता की 4800 बोतल में 1200 लीटर ) ।
3- 1280 बोरी चावल ( प्रत्येक बोरी में 25 किलोग्राम ) ।
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनों लोग जिला सोनीपत हरियाणा से माल लेकर मुजफ्फरपुर बिहार जा रहे थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया , बरामद हुए अवाध अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण – निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री श्री प्रकाश यादव, प्रभारी चौकी काँटे उ0नि0 श्री मनोज कुमार पटेल, प्रभारी चौकी औद्योगिक उ0नि0 श्री शशिकान्त तिवारी, उ0नि0 श्री राजेन्द्र यादव, हे0का0 राघवेन्द्र पाण्डेय, का0 मोतीलाल यादव, का0 श्रीदेव शुक्ला, का0 सूरज राजभर