
गोरमी-नगर से पॉच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मानहड़ के भुमियॉ बाबा मन्दिर पर आज भदावर कुलदेवी मॉ मंशापूर्णा आज विधि विधान पूर्वक धूम धाम से विराजित हुई,
मॉ मंशापूर्णा सभी के कष्टो को हरण करती है,
सबकी बिगड़ी वनाती है
सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि आज इस पावन अवसर पर भदावर महाराज महेन्द्र अरिदमन सिहं भदौरिया जी की उपस्थिति रही,
भदावर कुलदेवी मॉ मंशापूर्णा की स्थापना के इस पावन कार्य का श्रीगणेश मा• सतेन्द्र सिहं भदौरिया(लवली) की महती भूमिका से सम्पन्न हुआ, आज इस पावन अवसर पर सतेन्द्र सिहं भदौरिया ने भदावर महाराज महेन्द्र अरिदमन सिहं भदौरिया को पगड़ी बॉधकर और तलवार देकर स्वागत किया,
तत्पश्चात श्री भदावर महाराज ने कहा कि मुझे बड़ा गर्व है कि आज मानहड़-गॉव की ये भूमि धन्य हो गई जहॉ सर्वप्रथम हमारी कुलदेवी मॉ मंशापूर्णा विराजमान हुई, हमारा परिवार सदैव सर्वहारा वर्ग को साथ. लेकर चला है,
आज की इस पावन वेला पर भदावर नरेश महेन्द्र अरिदमन सिहं के साथ साथ अखिल भारती महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिहं तोमर,राष्ट्रिय सचिव सतेन्द्र सिहं भदौरिया, जिलाध्यक्ष अशोक सिंह तोमर, कृष्णपाल सिह जादौन, भाजपा मण्डल अघ्यक्ष रमन सिंह भदौरिया, दलवीर सिहं तोमर,गोकुल परमार, रिपुदमन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, शेलेन्द्र सिहं, प्रकाश सिहं, रिसु सिह भदौरिया सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद रहे