रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान महिला संगठन एवं युवा रक्षक संगठन के तत्वधान में निकाला चल समारोह
ग्वालियर/रानी लक्ष्मीबाई जी की समाधि स्थल से एक भव्य रैली का आयोजन किया गया इस रैली का प्रमुख सूत्रधार महिला संगठन अध्यक्ष उर्मिला सिंह तोमर ,संयोजक श्री गिर्राज सिंह तोमर रहे ।मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्री माया सिंह जी पूर्व मंत्री उपस्थित रही रैली शुरू होने से पूर्व एक सभा रखी गयी । सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई जी की समाधि पर दीपप्रज्वलन ओर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
सभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री माया सिंह जी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भारतवर्ष में नारी शक्ति की प्रतीक है 1857 कि क्रांति के नेतृत्व कर्तायो में से एक थी लक्ष्मीबाई उनके बलिदान को याद रखेगा हिंदुस्तान हमारे हिंदुस्तान अनेक वीरांगनाओं ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया रानी झलकारी बाईऐसे कई नाम गिनाए जा सकते है जो नारी होते हुए हुए बिना डरे डटकर युद्दमेदान में डटी रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला संगठन की अध्यक्ष उर्मिला तोमर ने की। बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति काबिले तारीफ थी। रैली में शामिल लोगों का जोश देखने लायक था सर पर पगड़ी बांध बाइक ओर साइकिल सभी लोगोँ ने रैली में हिस्सा लिया। इस अवशर पर आयोजकों द्वारा युवायों, महिलाओं और वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के गगनभेदी नारों से गुंजायमान होती हुई यह रैली समाधि स्थल से स्टेशन से गोले का मंदिर होते हुए ब्रज वाटिका धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास पहुँच कर सम्पन्न हुई इस रैली में कार्यकर्ता के रूप में जो सहयोगी रहे शशांक, विवेक मोनू ,विजय तिवारी सुरजीत राजावत,गीता पांडेय आईपी सिंह सूरज ,अरविंद ,बृजेश,ममता , लक्ष्मी ,अमृता ,आराध्या ,मीरा सुमन ,संगीता ,जूली ,मुन्नी, सीमा रामबेटी ,रेखा, मनोज ,जायरा, रेशमा ,भारती भरत अमित,नंदिनी ,संगीता ,एवं महिला संगठन एवं युवा संगठन परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे