विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत दिनांक 20 नवंबर 2018 को कमीशनिंग का कार्य प्रात 9:00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज दतिया में प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ईव्हीएम कमीशनिंग के अवसर पर सभी राजनीतिक अभ्यार्थियों को एवं प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया।
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन मैं मतपत्रों की कमीशनिंग का कार्य अभ्यार्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। निर्वाचन की तैयारियों के तहत कमीशनिंग का कार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज दतिया मैं किया जाएगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदान के लिए गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण देने का कार्य 20 नवंबर से प्रारंभ किया जा रहा है इस मौके पर वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा। अभ्यार्थियों एवं उनके प्रतिनिधि प्रशिक्षण स्थल पर भी उपस्थित रहकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।