दतिया। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार की सुबह नवागत कलेक्टर बीएस जामौद प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने पहुँचे। जिला चिकित्सालय की वास्तविक हकीकत जानने अचानक अस्पताल पहुँच गये। अस्पताल में कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियों व चिकित्सकों को अचंभित कर दिया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को
बंद ए सी बन्द मिले और अस्पताल में बाजार की दवा देख भड़के कलेक्टर गये। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से की यह बाजार की दवा कैसे अस्पताल में आ रही है। इस पर आरएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर किसके आदेश बाजार से आई दवा।
कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर, आईसीयू ऑपरेशन थिएटर, नई वाह्य चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केन्द्र, जिला महिला चिकित्सालय सहित कई वार्डो का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर से मरीजों ने अपनी-अपनी समस्या बताई है। कलेक्टर ने संवेदनशील तरीके से सभी मरीजों व उनके सहयोगियों की बात सुनी।