
बैठक में मेडिकल कॉलेज दतिया के डीन डॉ. राजेश गौर ने बताया कि दतिया मेडिकल कॉलेज में 132 चिकित्सक पदस्थ हैं। इनमें से दतिया जिला अस्पताल में 70 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ 29 चिकित्सकों की सेवाएं जिले में कहीं भी ली जा सकती हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने सेंवढ़ा सिविल अस्पताल में 3 इन्दरगढ़ अस्पताल में 2 तथा उचाड़ अस्पताल में 1 डॉक्टर की नियुक्ति 5 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए। आदेश का पालन न करने पर डॉक्टर को बर्खास्त करने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल से मरीजों को रैफर किए जाने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि मरीजों का उपचार दतिया में ही करें। विशेष परिस्थिति हो तो ही रैफर करें।
इन्दरगढ़ बाजार से हटेगा अतिक्रमण जिला योजना समिति की बैठक में नगरीय निकायों की सेंवढ़ा समीक्षा के दौरान विधायक घनश्याम सिंह ने इन्दरगढ़ बाजार में ट्रेफिक जाम के कारण लोगों को होने वाली परेशानी पर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उक्त जनहित की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए जिस पर प्रभारी मंत्री ने एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती को 5 दिन में इन्दरगढ़ बाजार में अतिक्रमण सख्ती से हटाने। स्थानीय प्रशासन को इन्दरगढ़ की सब्जी मंडी और बस स्टैंड शासन द्वारा स्वीकृत स्थल पर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।
दतिया शहर की अमृत योजना में स्वीकृत पेयजल और सीवर लाइन की होगी जांच
प्रभारी मंत्री ने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह द्वारा दतिया शहर की पेयजल और सीवर लाइन के घटिया निर्माण का मामला उठाया। प्रभारी मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह एवं नगरीय प्रशासन विभाग के पीएस से फोन पर चर्चा कर कार्यवाही के लिए कहा। उन्होंने कलेक्टर जामोद को भी पेयजल और सीवर लाइन निर्माण की जांच के निर्देश दिए।
बैठक में भांडेर विधायक रक्षा सरौनिया करैरा विधायक जसवंत जाटव, भिण्ड दतिया लोकसभा प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह,रामकिंकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।