
भिंड जिले के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय आर्थिक गणना प्रशिक्षण सीएससीl के सौजन्य से आयोजित की गयी | सीएससी वीएलई बंधुओं के लिए आयोजित आर्थिक गणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पुनीत श्रीवास्तव NSSO अधिकारी ग्वालियर, एवं सीएससी जिला प्रबंधक पंकज शर्मा एवं जिला समन्वयक राजेंद्र उपस्थित रहे | प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित अतिथि गणो का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया गया| तत पश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री पुनीत श्रीवास्तव जी द्वारा आर्थिक गणना की आधारभूत जानकारी प्रदान की गयी | उपस्थित वीएलई बंधुओ को जिला प्रबन्धक सीएससी द्वारा आर्थिक गणना एप के माध्यम से ईन्यूमरेटर एवं सुपरवाइसर के कार्यों को विस्तृत रूप से समझाया गया | 150 से भी ज्यादा वीएलई बंधुओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त की |