क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जहां एक ओर वर्ल्डकप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सबकी आंखों में छाए हैं वहीं अब उनके निजी जीवन के बारे में एक ओर राज खूलता नजर आ रहा है. खबर है कि इन दिनों अपनी बॉलिंग से सामने वाली टीम के बेट्समेन को बोल्ड करने वाले जसप्रीत रियल लाइफ में खुद एक हसीना के सामने क्लीन बोल्ड हो चुके हैं! हालांकि बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में जसप्रीत इस बात से इनकार कर चुके हैं वहीं अब साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन एक ताजा इंटरव्यू के बाद फिर से यह जोड़ी सुर्खियों में है.
अनुपमा परमेश्वरम जो अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, ‘तेज’ ‘आई लव यू’, ‘प्रेमम’, ‘कोडी’, ‘हैलो’ जैसी फिल्मों से टॉप एक्ट्रेस की दौड़ में शामिल हुई अनुपमा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में अपने और जसप्रीत बुमराह के रिश्ते पर काफी खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बहुत लंबे समय से, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? तो अनुपमा ने सभी अफवाहों का खंडन किया और कहा कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार, अनुपमा ने कहा कि वह जसप्रीत को डेट नहीं कर रही हैं. इसके बाद अनुपमा ने कहा कि हम दोनों जैसी फील्ड में हैं वहां लिंक अप और अफवाहें आम हैं, इसलिए मैं इन बातों पर ज्यादा बात नहीं करती. लेकिन उन्होंने इस को भी स्वीकारा कि वह और जसप्रीत काफी अच्छे दोस्त हैं. मौका मिलने वह मिलते भी हैं.
बता दें कि अनुपमा से पहले जसप्रीत बुमराह का नाम साउथ की ही एक्ट्रेस राशि खन्ना से भी जोड़ा गया था. लेकिन राशी ने इस बात पर कहा था, “मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती और मैंने उससे कभी मुलाकात नहीं की. मुझे पता है कि वह एक क्रिकेटर है.”
काम के मोर्चे पर, अनुपमा को ‘मेरी जॉर्ज’ में सर्वश्रेष्ठ भूमिका के लिए जाना जाता है और उन्हें अपनी फिल्म ‘रक्षासुदु’ की रिलीज का इंतजार है. वहीं भारतीय क्रिकेट जसप्रीत बुमराह वर्तमान में आईसीसी विश्व कप में अपनी प्रतिभा दिखाने में व्यस्त हैं.