बच्चों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि के लिए आयरन अनुपूरण कीजिए – ज्ञानेन्द्र दुबे
दतिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित होने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए संवेदनशील व उत्साही कलेक्टर श्री बी एस जामौद ने ग्राम रामसागर एव बड़ौनी खुर्द में आयोजित दस्तक सत्रों का निरीक्षण किया जिसमें सेवाप्रदाताओं द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में हो रही छोटी चींटी कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जामौद ने इस भ्रमण करते समय संचालित विद्यालयों में बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को जानते हुए उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक रूप से आयरन सप्लीमेंटेशन यानी आयरन गोली को बच्चों को सेवन कराने हेतु निर्देशित किया।
इस निगरानी अवसर पर न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र दुबे एवं जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव मौजीद रहे।
श्री ज्ञानेन्द्र दुबे ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि हेतु आयरन अनुपूरण कराने की अपील की। ताकि स्कूलों का परीक्षा परिणाम सुधर सके और बच्चों का शारिरिक विकास हो सके।
भ्रमण के दौरान एएनएम , आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं हितग्राहियों से स्थिति जानी साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से व्हीएचएनडी को प्रभावी बनाने में सामुदायिक सहयोग पर भी बात की गई। उक्त जानकारी रामजीशरण राय सदस्य जिला एमजीसीए ने दी।