————————————-
दतिया। दतिया जिले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग की टीम का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम एवं डोरा द्वारा तय हुआ है। जिसके चलते मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एव सदस्यगण दतिया में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने मानव अधिकार आयोग की टीम का दौरा कार्यक्रम को देखते हुये तैयारी पूर्ण कर ली है। टीम में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र कुमार जैन एवं उनके साथ सदस्य मनोहर ममतानी, सरबजीत सिंह साथ रहकर शासकीय कार्यक्रमो में शामिल होकर भ्रमण पर रहेंगे। मानव अधिकार आयोग की टीम 11 जुलाई को ओरछा से रात्रि 9:00 बजे प्रस्थान कर 10:00 बजे दतिया सर्किट हाउस पहुंचेगी। इसके पश्चात 12 जुलाई शुक्रवार के दिन प्रता 11:00 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग से संबंधित लंबित प्रकरणों एवं नए आवेदनों पर आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण सुनवाई करेंगे। वहीं इसके पश्चात आयोग की टीम शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे मध्य प्रदेश आयोग की टीम सोनागिरी भ्रमण पर पहुंचेगी और मंदिरों पर दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग की टीम के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए दतिया जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संबंधित स्थानों पर सभी तैयारियां एवं के ठहरने की व्यवस्था पूर्ण कर ली है। दूसरे दिन 13 जुलाई को मध्यप्रदेश आयोग की टीम सोनागिर से 12:00 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी।