पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में जनपद में चलाया गया स्वच्छता का महाभियान, जनपद के समस्त अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा किया गया श्रमदान।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री आकाश तोमर द्वारा आज दिनांक 14.07.2019 को प्रातः06.00 से 08.00 बजे तक जनपद में स्वच्छता का महाभियान चलाया गया। रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रतिसार निरीक्षक के द्वारा समस्त पुलिस बल के साथ, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0गौतम के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं में पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर महास्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।इसी अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, रामनगर व फतेहपुर द्वारा अपने कार्योलयो में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना परिसरों में श्रमदान कर साफ-सफाई किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण के द्वारा स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा चयनित सर्वश्रेष्ठ 03 अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।