सराहनीय कार्य दिनांक 19.07.19 जनपद बाराबंकी
थाना मसौली पुलिस ने 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार व कब्जे से 02 अदद टूल्लू पम्प, 01 अदद पिकप की बैट्री, 01 अदद मोटरसाइकिल सहित 01 अदद चाकू बरामद➡
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 18.07.19 को थानाध्यक्ष मसौली श्री संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मसौली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना मसौली में पंजीकृत मु.अ.सं. 238/19 धारा 379/411 भादवि0 व मु.अ.सं. 239/19 धारा 380/411 भादवि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त शकील उर्फ संजय पुत्र यासीन बेहना निवासी मुहल्ला तकिया कस्बा व थाना मसौली बाराबंकी को बहराइच मार्ग त्रिलोकपुर, विन्दौरा मोड़ बहद ग्राम विन्दौरा थाना मसौली से समय करीब 18.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से मु.अ.सं. 239/19 धारा 380/411 भादवि0 से सम्बन्धित 01 अदद टूल्लू पम्प (क्राम्पटन ग्रीब्ज कम्पनी), मु.अ.सं. 238/19 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित एक अदद बैट्री (पावर जोन कम्पनी), चोरी की 01 अदद टूल्लू पम्प (क्राम्पटन ग्रीब्ज कम्पनी ), चोरी की मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर HAFOERGHL02624 व एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना मसौली में मु0अ0सं0 240/19 धारा 41/411/413/420 भादवि0 व मु0अ0सं0 241/19 धारा 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
शकील उर्फ संजय पुत्र यासीन बेहना निवासी मुहल्ला तकिया कस्बा व थाना मसौली बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनांक 18.07.2019 को समय करीब 18.45 बजे बहराइच मार्ग त्रिलोकपुर, विन्दौरा मोड़ बहद ग्राम विन्दौरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
बरामदगी का विवरण-
01. दो अदद टूल्लू पम्प (क्राम्पटन ग्रीब्ज कम्पनी) ।
02. एक अदद बैट्री (पावर जोन कम्पनी) ।
03. चोरी की 01 अदद मो0सा0 हीरो स्पेलण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर HAFOERGHL02624 ।
04. रिंच, पिलास व पेचकश ।
05. एक अदद चाकू ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस चोरी की है जिसे लखनऊ के रहने वाले पप्पू नाम के व्यक्ति ने मुझे दिया था जिसका पता नही जानता हूँ । मोटर साइकिल बेचने पर मुझे 2000/- रुपये मिलता है। एक टूल्लू पम्प मसौली ब्लाक कॉलोनी तथा बैट्री को कटरा मोहल्ले से एक पिकप से खोला था। एक मोटर टूल्लू को काफी पहले जनपद लखनऊ रहने वाले पप्पू ने दिया था । जिसे वो जनपद गोण्डा बेचने जा रहा था।
पुलिस टीम-
01. थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी ।
02. उ0नि0 पंडित त्रिपाठी व उ0नि0 श्री अवध विहारी सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी ।
03. हे0का0 शिवमूरत सक्सेना, हे0का0 विक्रमाजीत यादव, हे0का0 रामदुलारे थाना मसौली बाराबंकी ।
04. का0 सौरभ सिंह, का0 प्रमोद कुमार सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी