गोहद – एचाया रोड स्थित फर्स्ट स्टेप स्कूल एवं हर्षण विद्या निकेतन स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंगों के बाहर तार फेंसिंग में फैले करंट से तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई करंट इतना तेज था कि जैसी गाय वहां तक पहुंची और तार फेंसिंग के पास पहुची वैसे ही गायो को करंट लगते ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई फरियादी अशोक सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने थाना गौहद में आवेदन देकर फर्स्ट स्टेप स्कूल संचालक पवन गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया ज्ञात हो खेतों में बनी इन बिल्डिंगों के पास फैला करंट जनमानस के लिए भी खतरनाक हो सकता है यहां खेतों में पानी भरा रहता है आम लोग भी उधर घूमने के लिए जाते रहते हैं
किसान भी अपने खेतों के पास जाते हैं जिन्हें कभी भी धोखे से इस तरह से करंट लगने से कोई बड़ी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता