ईश्वर ने अंधविश्वास को किया दूर : दातिया में जमकर हो रही झमाझम बारिश, व्यापार मेला में पानी बांधने की अफवाह पर लगा विराम
————————————-
दतिया। ऊपर वाले के भी क्या खेल निराले, दतिया में पानी बांधने की अफवाह पर सबके मुंह बंद कर डालें। दतिया में अंधविश्वास की बातों को मिलते बल को इंद्रदेव भगवान ने दतिया में ईश्वरीय चमत्कार की झलक दिखलाते हुये झमाझम बारिश कर दी। झमाझम बारिश के चलते आसमान में काले बादलों की घनघोर घटा छाई रही ओर देखते ही देखते झमाझम बारिश हो गई। दतिया में झमाझम बारिश होने से नगर में पानी बांधने की चर्चा विराम लग गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार के दिन दतिया में लगे व्यापार मेला को देखते हुए यह चर्चा शहर में आम थी कि व्यापार मेला संचालक ने जुलाई के महीने में अपने व्यापार को चमकाने के लिए एवं व्यापार मेला को चलाने के लिए पानी बांधा दिया है, जिसके चलते बारिश नही हो रही है। बुधवार के दिन कुछ लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापार मेला संचालक की पानी की बांधने की शिकायत की थी एवं दतिया व्यापार को हटाने की मांग करते हुए हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी। जिसको देखते हुए ईश्वर ने दतिया में बारिश कराते हुये अंधविश्वास पर पूर्ण विराम लगा दिया है। मेला संचालक का कहना है कि मेला के लग जाने से कोई भी व्यक्ति पानी को नहीं बांध सकता। यह मात्र एक अंधविश्वास है, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। लोग जागरूक हो गए और ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें।