राज्य नोडल अधिकारी तथा आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर द्वारा आज स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम में। अयोध्या रेंज के सभी जनपदीय नोडल अधिकारियों की पुलिस लाइन्स, बाराबंकी में बैठक की गयी. बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गया।
नोडल अधिकारियों में राजेश यादव, सीओ सदर, बाराबंकी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सीओ भीटी, अम्बेडकरनगर, पीयूष कान्त राय, सीओ अमेठी तथा धर्मेन्द्र यादव, सीओ रुदौली, फैजाबाद द्वारा भाग लिया गया.
गृह मंत्रालय की पहल पर प्रारंभ किये गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 तथा 9 के प्रतिभागी बच्चों को जागरूक नागरिक बनाना है. कार्यक्रम में इन छात्रों को पुलिस तथा पुलिसिंग संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दिए जाने की व्यवस्था है. वर्तमान में यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों के 2612 चयनित सरकारी विद्यालयों में चलाया जाना है। इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक जिले में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के जनपद नोडल अधिकारी तथा प्रत्येक थाने में थाना नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।