पानी से उठ रही दुर्गंध से घुट रहा लोगों का दम पनप रही बीमारी
बृजेंद्र बंसल मालनपुर
मालनपुर/ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित हिमालयन बियर फैक्ट्री प्रदूषण छोड़ने में अब्बल बन चुकी है कंपनी से निकलने वाले बदबूदार केमिकल युक्त हानिकारक जहरीले पानी से स्थानीय निवासियों की मुसीबतें बढ़ रही है बीयर बनाने में तरह तरह के रसायन और केमिकल का उपयोग किया जाता और बीयर बनाते समय कंपनी से जो पानी निकलता है वह नाले के रास्ते क्षेत्र में चारों तरफ फैल रहा है आसपास के तालाब और जल स्रोतों का पानी भी दूषित हो चुका है दुर्गंध के कारण राह चलते लोगों का निकलना भी दुश्वार हो रहा है पानी को पीने से किसानों के पशु भी बीमार पड़ रहे हैं आसपास के रहवासियों को भी तरह तरह की बीमारी खाज खुजली आंखों में जलन जुकाम खांसी दमा जैसी बीमारियां पनप रही है प्रदूषण छोड़ रही कंपनियों की तमाम शिकायतें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बैठे अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कंपनी प्रबंधन और अधिकारियों की सांठगांठ होने के कारण कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एनपी सिंह के मोबाइल नंबर 9425 33 6262 पर संपर्क करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं हुआ
इनका कहना है
आपकी बात सही है औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में चारों तरफ गंदगी पसरी पड़ी है जल प्रदूषण वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण से रहवासियों को काफी परेशानी आ रही है क्षेत्र में जल स्रोत भी दूषित हो चुके हैं मैं प्रदूषण छोड़ रही कंपनियों को चिन्हित कर कार्रवाई हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल को पत्र भेजूंगा
विद्याराम मौर्य (समाजसेवी) विधायक प्रतिनिधि मालनपुर क्षेत्र