देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ आखिर कब तक ?
भिंड , लहार क्षेत्र के शा .प्रा. विद्यालय सुघरपुरा में वर्षाती मौसम के चलते यहां हर साल बच्चों को शिक्षा से बंचित होना पड़ता है इसकी मुख्य बजह यह है की दैनिक कार्य के लिये गाँव वासियों व बच्चों जाने के लिए रास्ते मे नदी को पार करना पड़ता है। खास बात तो यह की लहार विधान सभा क्षेत्र में 35 वर्ष से एक छत्र राज करने बाले नेता जी व मध्यप्रदेश शासन में सहकारिता , सामान्य प्राशासन मंत्री होते हुए भी कोई भी पुख्ता इंतजाम नही करा पाए , सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे को शिक्षा मुहैया कराना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जिला प्राशासन का मुख्य दायुत्व है। फिर भी अभी तक सुघरपुरा वाशिंदों को अपने बच्चो की पढ़ाई लिखाई से बंचित होना पड़ रहा है । भिंड कलेक्टर श्री छोटे सिंह द्वारा हर रोज जिले में शा, स्कूलों का निरीक्षण करते हुये दिख रहे है। जहां बच्चे शिक्षा के अधिकार से बंचित है उन बच्चो की पीड़ा सुनने के लिये अभी तक कोई नही पहुचा ,ऐसे जिले में स्कूलो कि संख्या दर्जनो में है, जहां न तो शिक्षक पढ़ाने जाते है न ही कोई अधिकारी निरीक्षण करने जाता है। जिससे यह मालूम पड़ता है । कि शासन के ही नुबांदे ही देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।