पत्रकार-
गोरमी।नगर के वार्ड नं 11 स्थित मंडी प्रंगड प्रांगड़ में नगर परिसद के सहयोग से वार्ड नं 11 में पार्षद ओमकार यादव ने बृक्षा रोपण का कार्रकर्म आयोजित किया जिसमें एक दर्जन से ज्यादा छायादार बृक्ष लगाये गये ।इस अबसर पर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी सुभाष थापक मंडल उपाध्यक्ष जयवीर पुरोहित एबम स्थानीय पार्षद ओमकर यादव की उपस्थिति में बृक्षा रोपण किया गया इस अबसर पर उपस्थित सभी अथितितयो ने एक स्वर में कहाँ कि हर व्यक्ति को वरसात से पूर्व बृक्षा रोपण जरूर करना चाहिये इससे बड़ा परोपकार संसार मे कोई नही है क्युकी एक बृक्ष सो पुत्रो के समान होता है आज हम बृक्ष लगायेगे तो कल हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ होगा।इस लिये हमें हर साल एक दो बृक्ष अपने आसपास जरूर लगाना चाहिये और उसकी देखभाल भी अपने पुत्रों की तरह करना चाहिये इससे पर्यावरण संतुलन भी रहता है।इस अबसर पर सफाई दरोगा शिशुपाल सिंह मुकेश मिश्रा सहित स्थानीय नागरिक एबम नगर परिसद के कर्मचारी मौजूद थे।