संत कबीर नगर
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
अग्रहरि समाज के प्रदेश संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि द्वारा दिए गए बयानों को लेकर के समाज और संगठन विरोधी करार देते हुए उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया है जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया है !
आपको बता दें कि बीते दिनों अग्रहरि समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेेश अग्रहरि की अध्यक्षता में ये निर्णय लिया गया था कि जनपद रायबरेली के डलमऊ में महाराजा अग्रसेन के स्मारक धाम का निर्माण कराया जाएगा जिसका नाम अग्रहरि धाम होगा जिसपर संगठन के पदाधिकारी और सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने अग्रहरि धाम के लिए २ लाख ५१ हजार रु0 दान देने की घोषणा की थी, सांसद के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों ने भी धाम निर्माण के लिए अधिक से अधिक दान देने की बात कही थी जिसपर ऐतराज जताते हुए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मीडिया में ये बयान दिया था कि अग्रहरि धाम ट्रस्ट द्वारा डलमऊ में जिस अग्रहरि धाम का निर्माण युवा अग्रहरि समाज उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा किया जा रहा है वो गलत है, मीडिया में दिए अपने बयानों में श्रवण अग्रहरि ने कहा था कि डलमऊ में बनने जा रहे धाम के निर्माण हेतु कलश यात्रा निकालना एवं अग्रोहा के खंडहरों से अवशेष लाकर भूमि पूजन करना अग्रहरि समाज के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने का काम किया जा रहा है ! युवा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को संगठन विरोधी करार देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने श्रवण अग्रहरि को उनके पद से बर्खास्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज मे विघटन पैदा करते हैं,इसलिए इनको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है