भारी मात्रा में अमानक पदार्थ और रसायनों से तैयार की जा रही थी जेली
खाद्य अधिकारियों ने भरे सैंपल
मालनपुर ! राज्य सरकार द्वारा अमानक खाद्य पदार्थ तैयार करने वाले कारखानों दूध डेयरीओं और विक्रेताओं पर कार्यवाहीया करने के लिए टीमें गठित की गई है और दना दन कार्रवाईया हो रही हैं आज दिनांक 3 अगस्त को गोहद एसडीएम डीके शर्मा ने खाद्य अधिकारियों की टीम के साथ मालनपुर में संचालित एसके इंडस्ट्रीज फैक्ट्री पर छापा डाला अचानक टीम को देखकर फैक्ट्री प्रबंधन हड़बड़ा गया और सारे मजदूरों को पीछे के रास्ते से भगा दिया कहने लगा कि फैक्ट्री 2 वर्षो से बंद पड़ी है लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और फैक्ट्री में जाकर देखा तो हजारों रुपए की जेली बनी पड़ी थी और हजारों रुपए का माल कार्टूनों में भरा था मौके पर देखा गया तो तमाम तरह के रसायन अमानक पदार्थ केमिकल पाया गया खाद एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल भरे बताया जा रहा है कि कंपनी में बनाई जा रही अमानक पदार्थों से युक्त जेली बच्चों के शरीर के लिए हानिकारक और घातक साबित होती है मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया कांग्रेस नेता सचिन शर्मा विद्याराम मौर्य पहुंचे और अमानक पदार्थों से तैयार की जा रही जेली देखकर हैरत में पड़ गए उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि बाहर से ऐसा लगता है की कंपनी बंद है लेकिन अंदर गुपचुप तरीके से कंपनी चलाई जा रही है रामनारायण हिंडोलिया ने भिंड कलेक्टर से बात कर कंपनी पर उचित कार्रवाई के लिए कहा टीम ने एसएम मिलकोज फैक्ट्री पर भी छापा डाला लेकिन फैक्ट्री बंद मिली टीम ने पनीर फैक्ट्री पर भी छापा डाला लेकिन वह कार्रवाई के डर से 10 दिन पहले ही फैक्ट्री बंद कर भाग चुका था टीम देर रात वीआरएस पारस फैक्ट्री में भी
पहुंची फैक्ट्री से दूध ,घी, क्रीम, और पाउडर, के सैंपल भरे रात 10:00 बजे के बाद तक सैंपल भरने की कार्रवाई कंपनी में चलती रही गोहद एसडीएम के नेतृत्व में टीम में सम्मिलित धर्मेंद्र कुमार जैन खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी मुरैना और राजेश गुप्ता खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी भिंड पटवारी संजय शर्मा पटवारी सौरव मिश्रा आनंद शर्मा खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ग्वालियर प्रवीण चौहान सम्मिलित थे