मौ = भिंड कलेक्टर श्री छोटे सिंह जी ने मौ मैं नवनिर्वाचित तहसील की बिल्डिंग जो सेवड़ा रोड मेला ग्राउंड में बन रही है उसका निरीक्षण किया जिससे मौ कस्बा क्षेत्र के लोगों को गोहद 30 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा ऐसे सारी समस्या का समाधान मौ तहसील में हो सकेगा उसके बाद उन्होंने गौशाला की जमीन का निरीक्षण किया किसानों के लिए बड़ी राहत मिलेगी आए दिन आवारा पशु किसानों की फसलों को चौपट कर दिया कर देते हैं जिससे किसानों को बड़ी निजात मिलेगी जिसमें उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे तहसीलदार योगिता बाजपेई जी व मौ नगर परिषद सीएमओ रमेश सिंह यादव जी उपस्थित रहे फिर उसके बाद उन्होंने गोहद रोड मौ पर बना हुआ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया डिलीवरी रूम को देखा उसमें साफ सफाई अच्छी पाई गई उन्होंने पार्वती ANM से हॉस्पिटल के संबंध में बातचीत की फिर एक्स-रे रूम देखा और लैबोरेट्री भी देखा डॉक्टर राहुल भदोरिया द्वारा कलेक्टर साहब को डॉक्टरों की कमी बताई गई मौ मे उन्होंने जल्द से जल्द आश्वासन दिया है कि मौ में डॉक्टर भेजेंगे हॉस्पिटल में पदस्थ वार्ड बॉय जय देवी का छह-सात महीने से वेतन नहीं आया था उन्होंने भी कलेक्टर साहब को आवेदन दिया कलेक्टर साहब ने कहा आपका वेतन भी जल्द आ जाएगा
स्थानीय लोग विद्यासागर यादव गजेंद्र यादव चौबे महाराज पप्पन यादव रतवा सोनू यादव जागेश यादव सालमपुरा कलंदर जाटव शाहिद खान रामवीर गुर्जर का कहना है कि मौ हॉस्पिटल में ना ही तो लेडीस डॉक्टर है और ना ही बच्चों का कोई डॉक्टर है इसलिए उन्होंने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि मौ में लेडी डॉक्टर वंदना जैन व संजय जैन बाल विशेषक को नियुक्त किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को बच्चों और औरतों के इलाज के लिए परेशानी ना हो