गोरमी।भूत पूर्व सैनिक संघ गोरमी की अति महत्वपूर्ण बैठक नगर के वार्ड नं एक स्थित अतरसिंह गुर्जर के आवास पर आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता भूत पूर्व सैनिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पुत्तु सिंह यादव ने की।इस अबसर पर सभी भूत पूर्व सैनिक भाइयों ने राष्ट्रहित एबम समाज हित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ।जिसमे सबसे महत्वपूर्ण निर्णय अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा बृक्ष लगाकर उनकी पांच साल तक पुत्र की तरह देख भाल करने का संकल्प लिया गया।इसके अलावा अपने आसपास स्वच्छ्ता रखने एबम परीक्षा में बच्चो को नकल न करने का घर घर जाकर शपथ दिलाने की हम सभी सैनिक भाई कोसिश करेगे।इसके बाद सभी भूत पूर्व सैनिकों ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति पर खुसी जाहिर करते हुऐ पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी गई एबम एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अतरसिंह गुर्जर ने किया।इस अबसर पर दो दर्जन से ज्यादा भूत पूर्व सैनिक मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से पी एस यादव केदारसिंह नरवरिया प्रेम सिंह भदौरिया अतर सिंह गुर्जर बाबूराम पानसिंह गुर्जर जनवेद सिंह रामवीर मस्ताना सहित कई भूत पूर्व सैनिक मौजूद थे