फर्मों को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट
जांचकर्ताओं ने बताया कि अधिकांश कार्यों का निर्माण व मूल्यांकन सरपंच सचिव द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे विस्तृत रिपोर्ट बनाना संभव नहीं है। निर्माण एजेंसी सरपंच व सचिव द्वारा अमानक कार्यों के मान से कुल रुपए 63 लाख 48 हजार 905 रुपए को वसूली किया जाना तथा गलत रूप से बिना रॉयल्टी जीएसटी किए बिलों का भुगतान करने वाली फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर वसूली की जाएगी। इस संबंध में पंचायत सरपंच सब्बीर खान और सचिव विनोद सिंह भदौरिया से रिकवरी की जाएगी।
सहायक यंत्री की जांच में खुली गड़बड़ी। एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
गोहद जनपद के ग्राम पंचायत खितौली में सरपंच व सचिव द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की गड़बड़ी सामने आई है। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के आदेश जारी किए थे।
सहायक यंत्री आरएस भदौरिया और उपयंत्री आशुतोष श्रीवास्तव ने 2 जुलाई को पंचायत में पहुंचकर जांच कराई तो 63 लाख 48 हजार 905 रुपए का घपला निकला है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर और एसडीएम को सौंपी गई है। अब प्रशासन द्वारा पंचायत में की गई गड़बड़ी की रिकवरी सरपंच से की जानी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न मदों में निर्माण के दौरान किए गवन को लेकर जल्द ही वसूली शुरू की जाएगी।
खितौली पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम डीके शर्मा से की थी। गांव के सुघर सिंह गुर्जर ने जनसुनवाई में कलेक्टर छोटे सिंह को ज्ञापन दिया था कि पंचायत सरपंच ने गांव में सड़क, नाली, तालाब आदि का खनन कराया था। जिसमें कई जगह आधा अधूरा काम कराकर राशि खुर्दबुर्द कर दी है।
गलियों में दलदल रहता है और पंचायत में पिछले पांच साल में किसी प्रकार के विकास कार्य नहीं किए गए हैं। जिससे ग्रामीणों को सुख सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश जारी किए थे।
सरपंच सचिव ने इन कार्यों में किया गबन किया है शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी