दतिया। ओम शान्ति भवन कनकने वाली गली दातिया में ब्रह्मकुमारी रश्मिजी का पुण्य स्मृति दिवस आयोजित किया गया । इस अवसर पर श्रद्धालुओं व ब्रह्मकुमारी परिवार की बहिनों व भाइयों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धाजंलि सभा के साथ ही भोग, सत्संग व ब्रह्मभोज (भण्डारा) का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्म परिवार के सदस्य उपस्थित हुए और ब्रह्मकुमारी रश्मिजी को याद किया।
जिसमें ब्रह्मकुमारी बहिनों में ग्वालियर से मंजरी बहिन व अरविन्द भाई, टेकनपुर से भावना बहिन, पोरसा से कृष्णा बहिन, करैरा से निधि बहिन व नीलेश भाई, बहोड़ापुर से सुंदरलाल व अवनीश बहिन, लक्ष्मी बहिन एवं नीलम बहिन कने विचार व्यक्त किये।
ब्रह्मकुमारी, टेकनपुर से भावना बहिन ने सत्संग की महत्ता व जीवन मे सत्संग की आवश्यकता क्यों पर विचार व्यक्त किए। ब्रह्मभवन में पधारी ग्वालियर से मंजरी बहिन ने राजयोग का महत्व विस्तृत रूप से बताया।
ब्रह्मभवन दतिया की प्रमुख बी.के. दीपा बहिन की उपस्थिति व कार्यक्रम की रूपरेखा सराहनीय रही।
इस अवसर पर बलवान सिंह बैस, गीता खरे, रामजीशरण राय सहित अन्य उपस्थित रहे व श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में राजयोग का अभ्यास करने
वाले भाई बहिनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमारी दीपा बहिन ने किया। आयोजन भाई शरद जी दतिया ने उपस्थित सभी भाई बहिनों का आभार व्यक्त किया।