खराब रिजल्ट और स्कूल की सबसे खराब हालत पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य को निलंबित म. प्र. शिक्षा विभाग आयुक्त जयश्री कियावत कर सेंवढ़ा बीईओ कार्यालय में किया अटैच।
कल निरीक्षण के दौरान जिले की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान में पसरी गंदगी व अव्यस्थाओं के चलते जिले की प्रभारी सचिव एवं मप्र शिक्षा विभाग आयुक्त जयश्री कियावत ने किया निलंबित।
आज कलेक्टोरेट में हुई बैठक में प्रभारी सचिव ने नेताओं की दम पर नौकरी कर रहे प्राचार्य मेहौरिया को खूब खरी खोटी सुनाई और बैठक के अंतिम समय में वे सस्पेंड हो गए।
कल ज्वाईंट डायरेक्टर ने भी किया था स्कूल का निरीक्षण, स्कूल में मिली थी तमाम खामियां।
आज बैठक शुरू होने से पहले प्राचार्य ने खूब लगाई बचने की जुगाड़ और आखिरकार नप कर सेंवढ़ा बीईओ कार्यालय अटैच हुए।