दतिया। (रामजीशरण राय, ब्यूरो चीफ RB न्यूज इंडिया दतिया) आज दिनांक 7 अगस्त दिन बुधवार को तुलसी सप्तमी पर्व पर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा मंदिर श्री मदन मोहन जू महाराज स्थान तिगैलिया पर भव्य छप्पन भोग एंव फूल बंगला और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से किया जा रहा है जिसमें समाज के अध्यक्ष संतोष जौलया एवं समस्त कार्यकारिणी मे नीरज सोनी उपाध्यक्ष, सचिव नरेन्द्र सोनी, सहसचिव सज्जन, कोषाध्यक्ष मनीराम सोनी, पंकज जड़िया, दीपक सोनी, संतोष वर्मा सोनी, राजू सोनी, राजेन्द्र सोनी, शिवम सोनी,
विष्णु सोनी ,मदन सोनी, सुरेंद्र सोनी आदि इस कार्यक्रम हेतु स्वर्णकार समाज के सभी महानुभावों को सपरिवार एवं शहर के सभी महिलाओं सहित सम्मिलित हुये है। यह जानकारी समाज के सचिव नरेन्द्र सोनी ने दी।