
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासी गाँव सिहोनिया की तरफ से 3200 मीटर दौड का आयोजन किया गया जिसमे बडी तादात में दूर दूर के नौजवान नवयुवको ने भाग लिया।
आज की इस दौड के विजेता इस प्रकार रहे
1 कल्ली गुर्जर सिकरोडी़
ईनाम 2100 रूपये
2 पवन प्रजापति महुरी ईनाम 1100 रूपये
3 अतुल मानपुर ईनाम 500 रूपये
वही गाँव के नवयुवको द्वारा करायी गयी दोड़ सिहोनिया बिजली घर से पुरावस मोड़ आयोजित की गई
सरपंच पुत्र गोरव तोमर,
भाजपा नेता दारा सिंह तोमर ,हरिओम तोमर के.पी. सिंह तोमर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने विजेताओ को सम्मानित किया और आगे आने वाले समय मे एक विशाल खेल प्रतियोगिता की तैयारी के साथ आने के लिए आशा की।।