प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भांडेर में आईटीआई भवन की आधारशिला रखी
जनपतिनिधि एवं अधिकारी जनता के सेवक हैं- डॉ गोविंद सिंह
दतिया । सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह ने कहा है कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जनता के सेवक होते हैं। वे ना सिर्फ उनकी समस्याएं सुनेंगे, बल्कि उनकी समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।
डाॅ. गोविंद सिंह आज भाण्डेर में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर
को मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया ने की। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि संतराम सरोनिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती जशोदा परिहार समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस मौके पर सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री ने 10 करोड़। 11
लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन की
आधारशिला रखी। उन्होंने विभिन्न हितग्राहियों केा
कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ भी बांटे। सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए राज्य सरकार की मंशा जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का
निपटारा उन्हीं के बीच जाकर करना है।
इसके तहत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और वहीं वों उनका निपटारा करेंगे। डाॅ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गांवों
में जाएं और ग्रामीणाों की समस्याओं को वहीं बैठकर निपटाएं।