
यह साईकिल वितरण क्षेत्रिय विधायक श्री ओ पी एस भदौरिया जी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरमी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानहड़ मे किया गया,
इस अवसर पर श्री भदौरिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानहड़ मे बच्चो को साईकिल वितरण की साथ उनसे उनकी समस्या भी सुनी, श्री भदौरिया ने बच्चो को अस्वस्थ किया कि शीघ्र ही आपकी समस्याये का निराकरण किया जायेगा और मैं कोशिस करूंगा की अगले वर्ष तक यहॉ महाविद्यालय की भी व्यवस्था हो जाये, देश का भविष्य आप नौनिहालो के कंधे पर है, अत: मेरी आप से इतना सा आग्रह कि आप लोग दिल लगाकर मेहनत करें ताकि
उच्चतम परीक्षा परिणाम से आप सफल हो,
इसअबसर पर माननीय बी ई ओ श्यामकिशोर भारद्वाज ने बताया कि यह विद्यालय उच्चतर सीमा मे है अतः अब इस विद्यालय को हर बीस लाख रूपय का अतिरिक्त बजट प्राप्त होगा, जिससे इसका और भी विकाश होगा, साथ हम सब प्रयासरत है कि मानहड़ का हाई सेकण्ड्री स्कूल अब महाविद्यालय हो जाये,
आज इस अवसर पर तहसीलदार अरविन्द शर्मा, जनपद सदस्य राजाबेटी श्रीवास, सरपंच सावित्री देवी आनंदकुमार सिंह, सचिव भूपेन्द्र सिंह, सहायक सचिव संतोषी देवी, स्वच्छता ग्राही मुकेश भदौरिया,सतेन्द्र भदौरिया (लावली) , बी आर सी अरविन्द भदौरिया, प्राचार्य आर पी किरार, उपप्राचार्य भानूप्रताप सिंह, वरिष्ठ अध्यापक छत्रपाल सिंह, साईकिल वितरण प्रभारी सतीश थापक, सहित समस्त स्कूल स्टाप एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जैन, नरवरिया, सोबरन सिह,अनिल तिवारी,ब्रजेन्द्र सिह ,लोकेश सिंह, रविप्रताप सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे