
दतिया। (रामजीशरण राय ब्यूरो चीफ, RB न्यूज इंडिया दतिया) थाना कोतवाली पुलिस ने चाचा के घर चोरी करने वाले भतीजे को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है तथा उसके एक साथी की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि फरियादी दिलीप परलानी निवासी नगर पालिका के सामने घर से 23 अगस्त की रात में उसके भतीजा ललित परलानी ने घर मे घुसकर दो वीडियो कैमरा, दो फ़ोटो कैमरा, एक लेपटॉप, सात मोवाइल, 20 मेमोरी कार्ड एवं दस हजार रुपये चोरी कर ले गया था।
कोतवाली थाना में मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस एक सितम्बर को ललित परलानी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दोरान पुलिस ने आरोपी ने उक्त घटना को अपने साथी शिवम दुबे निवासी मुडियन का कुआ के साथ करना बताया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक फोटो कैमरा, 2 वीडियो कैमरा, एक लेपटॉप, 11 मैमोरी कार्ड, एक पेनड्राईव, एक मोबाइल सहित कुछ नगदी बरामद की है। कोतवाली पुलिस की कार्यवाही। यह जानकारी एसडीओपी गीता भारद्वाज ने कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के निर्देश तथा एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी समेत पुलिस टीम की कार्यवाही। इस चोरी के खुलासे पर कोतवाली टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।