भिण्ड भाजपा महिला मोर्चा मंडल की टीम ने भिण्ड से भाजपा के प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह जी के लिए बोट माग कर भारी जनसंपर्क किया एवं उनके छोटे भाई चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी की पत्नी चौधरी प्रतिभा चतुर्वेदी व चौधरी राकेश सिंह जी की पत्नी मंजू चतुर्वेदी व उनकी बेटी गुडिया भी प्रचार प्रसार करते हुए नजर आई यही नही भिण्ड में भाजपा प्रत्याशी के लिए बोट मागते हुए हर घर मे खूब समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है आंकड़े लगा पाना अभी मुश्किल है कि भिण्ड की सीट पर कोन होगा सरताज तो बने रहिए हमारे साथ
रिपोर्टर गिर्राज बैसान्दर आर बी न्यूज इंडिया चैनल भिण्ड