भांडेर विद्यायक पति संतराम सिरोनिया को किसानों ने सुनाई खरीखोटी
————————————
दतिया। (रामजीशरण राय ब्यूरोचीफ आरबी न्यूज इंडिया दतिया) दतिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती की समस्या विकराल होती रही है और यह विद्युत कटोती समस्या पर किसान जब बाधित हुए कि आंदोलन कर रहे किसानों के बीच खंडहर विधायक रक्षा सिरोनिया के पति संतराम। सिरनिया आ गया। आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा भांडेर विधायक पति का घेराव किया गया और उन्हें उनकी सरकार पर तंज कसते हुए भांडेर विधायक पति को किसानों ने खरी खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही विद्युत कटौती के विरोध में भांडेर विधायक रक्षा सिरोनिया, संतराम सिरोनिया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। किसानों ने पर्याप्त बिजली देने के वादे पर नहीं देने का आरोप लगाया।
चुनाव के पूर्व किसानों से किया गया पर्याप्त मात्रा में बिजली देने का वादा भी विधायक पति संतराम सिरोनिया को याद दिलाया। वहीं किसानों ने यहां तक कह दिया कि जब से आप विधायक बने विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और यह समस्या बढ़ कर अब अघोषित विद्युत कटौती के रूप में की जा रही है। इसके फल स्वरुप सभी किसान आंदोलन के रूप में सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं और चक्का जाम कर रहे हैं।
विधायक पति द्वारा किसानों को खूब समझाया गया उसके बाद किसानों ने विधायक पति की एक भी नहीं सुनी और उनकी सरकार के विरोध में लगातार नारेबाजी करते रहे। वहीं विधायक पति संतराम सिरोनिया द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 4 दिन के आश्वासन देकर विद्युत समस्या को हल कराने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि दतिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान आंदोलित हैं और लगातार सड़कों पर आकर जाम और बिजली घरों का घेराव कर रहे हैं।
शनिवार के दिन भांडेर विधानसभा क्षेत्र के बीकर बिजली घर का घेराव करते हुए किसानों ने चक्का जाम कर दिया था। विद्युत कटौती को बंद करने की मांग की समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसान काफी आक्रोशित है।