ग्वालियर- विप्रा ब्राह्मण महिला मंच की ओर से शिक्षक दिवस पर सत्य साई स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की जा रहीं हैं विप्रा ब्राह्मण महिला मंच ने एक स्कूल को अपनाया है जिसका नाम सत्य साईं स्कूल है यह स्कूल सिटीसेन्टर में स्थित है विप्रा बहनों ने इस स्कूल में भिन्न भिन्न प्रकार की मद्दत करते है इस स्कूल में 70 बच्चे पढ़ते हैं उन बच्चों को इस बार यूनिफॉर्म बाँटने और उनकी फीस का जिम्मा विप्रा ब्राह्मण महिला मंच के सदस्यों ने लिया है इस स्कूल की एक होनहार बच्ची लक्ष्मी अहिरवार की एजुकेशन का खर्चा भी विप्रा बहनों दुवारा उठाया गया है। नीलम शुक्ला, और ज्योति शर्मा के प्रयास से हम लोग इस स्कूल से जुड़ पाए हैं इस स्कूल में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे पढ़ते हैं अंजू गुप्ता मेम इस स्कूल का कार्य भार संभालती हैं इन बच्चों की यूनिफॉर्म खराब हो गई हैं इस लिए विप्रा बहने इन बच्चों को यूनिफॉर्म 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) को सत्य साईं स्कूल में वितरण करने जा रही है और आगे भी विप्रा संगनियाँ इस स्कूल के बच्चों के लिए मदत करती रहेंगी।और शालिनी पांडे ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उध्बोधन दिया अवाम अद्यक्ष डाक्टर.प्रतिभा चतुर्वेदी ने आगामी साल में विभिन्न प्रतियोगिताएँ स्कूल में करवाने की घोषणा की है ताकि ईंन बच्चों में से होनहार निकल कर उन्हें प्लाट्फ़ोर्म दिया जा सके ।।
इन बच्चों के लिए स्कूल में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था भी की गई है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में श्रीमती निर्मला शर्मा,कल्पना पाठक, पल्लवी शर्मा रानी बबले, ज्योति दंडोतिया ,संध्या माथुर ,माला, रजनी अनिता नीतू उपमन्यु सुमन तिवारी, आशा शर्मा,आदि संगनियाँ उपस्थित रही…..
अधयक्ष श्रीमती डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी
विप्रा ब्राह्मण महिला मंच
ग्वालियर