रणवीर परमार
गोरमी:अज्ञात बाइक सबार ने साइकल पर जा रहे व्यक्ति को मारी दो गोली ,गोली व्यक्ति के दोनों पैरों में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया
जानाकरी के मुताबिक प्रकाश श्रीवास उम्र 45 वर्ष निवासी पोरसा रोड़ अपनी साइकल से कचनाव रोड़ से अपने घर आ रहा था तभी गैस एजंसी के पास अज्ञात बाइक सबार ने प्रकाश पर दो गोली चलाई दोनों गोली व्यक्ति के पैरों में लगी जिससे वह वही घायल होकर गिर गया । गोली की अबाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ के आये और पुलिस को सुचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा । आपको बता दे कि पहले भी घायल के छोटे बेटे पर भी हमला हो चूका है हमले में उसके कान में गोली लगी थी