गोरमी जलविहार महोत्सव हमारी ऐतिहासिक धरोहर है।भदौरिया
गोरमी।नगर के थाना प्रांगड़ में नगर परिसद गोरमी दुआरा आयोजित जलविहार मोहत्सव का उदघाटन आज मेहगांव के लोकप्रिय विधायक ओपीएस भदौरिया ने स्टेट बैंक चौराहे पर पंडित उत्तम शुक्ला ने विधवत पूजा अर्चना करवाकर विधायक ने फीता काटकर किया इसके बाद मेला रंगमंच पर आयोजित कार्रकर्म में नगर परिसद के अध्यक्ष प्रेम सिंह सखवार एबम नायव तहसीलदार अरविंद शर्मा मुख्य नगर परिसद अधिकारी शियासरण यादव एबम सभी पार्षदो ने मुख्य अतिथि विधायक ओपीएस का माल्यर्पण कर स्वागत किया एबम अध्यक्ष प्रेमसिंह सखवार ने स्वागत भाषण देकर नगर परिसद की ओर से विधायक को नगर के विकाष के लिये सहयोग की मांग की।इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक ओपीएस भदौरिया ने कहाँ की गोरमी जलविहार मोहत्सव हमारी ऐतिहासिक धरोहर है हम सबको इस विरासत को सजाकर संभालकर रखना है एबम इस मेले को जितना बड़ा रूप और स्वरूप हम दे सकते है उसकी पूरी कोशिश करूंगा इस प्रकार के मेले हमारी पुरानी संस्कृति और सभ्यता को आज भी जिंदा रखे अतः इनको ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलना चाहिये।।विधायक भदौरिया ने कहाँ गोरमी नगर के विकाष में नगर परिसद को जो भी सहयोग चाहिये में हमेसा मदत को गोरमी से भोपाल तक तैयार हूं।कार्रकर्म का संचालन मुख्य नगर परिसद अधिकारी सियाशरण यादव ने किया और अंत मे आभार प्रगट नगर परिसद अध्यक्ष प्रेमसिंह सखवार ने किया।इस अबसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामदत्त तिवारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द नरवरिया राजकुमार जैन नरेंद सिंह गुर्जर जगत सिंह यादव सोबरन सिंह भदौरिया सतेंद्र भदौरिया सोनू भदौरिया मानसिंह यादव बल्देव कुशवाहा अँगे यादव श्याम थोकदार पार्षद ओमकार यादव संभु यादव बसन्त कुशवाह श्यामवीर परमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।