पत्रकार-मुकेश सिंह भदौरिया गोरमी-विजेता-उपविजेता कब्बडी टीम को पुरूष्कार बांटते क्षेत्रिय विधायक श्री ओ पी एस भदौरिया
गोरमी।नगर के मंडी प्रांगड़ में जलबिहार मोहत्सव में चल रहे राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में अम्बाह की टीम ने नोयडा की टीम को 30 के मुकाबले 45 अंको से हराकर विजेता का ख़िताव जीता।कार्रकर्म के मुख्य अतिथि विधायक ओपीएस भदौरिया ने कहाँ की गोरमी के लिये बड़े गौरव की बात है कि अंतरस्टेटकी टीम गोरमी में भाग लेने आई।इस प्रकार के आयोजन से समाज मे आपसी भाई चारे की भवाना भी बढ़ती है और खेलो से हमे शारीरिक ऊर्जा भी मिलती है इसके बाद विधायक भदौरिया ने विजेता अम्बाह की टीम के कप्तान सहित पूरी टीम को सम्मानित किया ओर 1500 हजार की इनामी राशि और शील्ड प्रदान की।इसके बाद उपविजेता टीम नोयडा के कप्तान को 11 हजार की राशि और शील्ड ओर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।इससे पूर्व दो सेमीफाइनल मैच पहला जेडी क्लब नोयडा ओर बिजौली के बीच हुआ जिसमें नोयडा की टीम विजेता रही इसके बाद अम्बाह ओर हरियाणा के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ जिसमें अम्बाह विजेता रही ।इसके बाद अम्बाह ओर नोयडा के बीच रोमांचक फायनल मुकावला हुआ जिसमें अम्बाह की टीम ने नोयडा को पटखनी दी मैच रेफरी के रूप में राकेश शर्मा जोगेन्द्र गुर्जर बृजकिशोर शर्मा मोजूद रहे पुरस्कार वितरण कार्रकर्म का संचालन आयोजन समिति के सदस्य सोनू भदौरिया ने किया और आभार प्रगट सतेंद्र सिंह भदौरिया लबली ने किया कार्रकर्म के दौरान आयोजन समिति में सहयोग देने वाले सदस्यो का भी सम्मान किया गया।।कार्रकर्म में मुख्य रूप से राजकुमार जैन भगवती थापक अरविंद नरवरिया सुमेर यादव बल्लू पांडे किसन प्रसाद कटारे सुभाष थापक सोबरन भदौरिया विनोद यादव सुभाष एफव सुभम सोनी राजेश भदौरिया रज्जन भदौरिया अस्सु खान पवन तोमर मंगल भदौरिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
सम्राट क्रिकेट क्लब ने ड्रीम वैली ग्वालियर को 21 रनों से हराकर फाइनल ट्रॉफी पर किया कब्जा ——————————––—— दतिया @RBNewsindia com>>>>>>>>>> प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सम्राट क्रिकेट क्लब ग्वालियर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया यह प्रतियोगिता युवा नेता स्वपन मिश्रा के मार्गदर्शन में अभिषेक बबेले और […]
एक तरफ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तारीखों को लेकर कयासों का दौर जारी है और वहीं, दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों ने फैन्स को कन्फ्यूज कर दिया. सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जिन्हें यह कहकर शेयर किया जा रहा था कि कपल ने लास वेगास में शादी […]
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) केविन रॉबर्ट्स ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब उनकी जगह निक हॉकले को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. हॉकले इस समय आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी हैं. इसके अलावा उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुई में महिला वर्ल्ड […]