दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय बुंदेला कॉलोनी में निवासरत एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुँची और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भदूमरा थाना बड़ोनी निवासी हाल निवास बुंदेला कॉलोनी में निवासरत मृतक पवन पुत्र रविंद्र दीक्षित 21 वर्ष ने गुरु वाटिका के पीछे बुन्देला कालोनी अपने घर पर गुरुवार की शाम 6 बजे के लगभग फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के कारण अभी अज्ञात बने हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक ने खुदकुशी करने के कारणों का पता लगाने के लिए मामला जांच में लिया है।