*शान्ति और सदभावना के साथ मनाये नवरात्र-व्ही व्ही करकरे*
पत्रकार-मुकेश सिंह भदौरिया गोरमी-नगर मे आज थाना परिसर मे आगामी नवरात्रि के पवित्र त्यौहार को मद्देनजर ऱखते हुए आज शान्ति समिति की बैठक आयोजित जी गई, जिसकी अध्यक्षता माननीय थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे ने की, श्रीमान थाना प्रभारी ने मीटिंग मे उपस्थिति गणमान्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि नवरात्र बड़ा ही पवित्र त्यौहार है, इसमे मॉ साक्षात नौ दिन तक विराजमान रहती है, इस त्यौहार को हमे उतनी ही शान्ति और सदभावना से मनाना चाहिए, याद रखे कि इस हम सब जगह जगह मॉ की प्रतिमा विराजमान करते है, नौ दिन पूजा करते करते है अन्त मे विसर्जन करते है, याद रहे कि इस विसर्जन मे कोई छति न हो, हम अपनी सावधानी वनाये रखे
इसी बीच नगर के सी एम ओ श्री शिवशरण यादव जी ने कहा कि नगर मे सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये है, हमने प्रत्येक बार्ड के पार्षदो के साथ एक सुरक्षा समिति वनाई है जो नगर मे भ्रमण करेगी और शान्ति वनाये रखने मे साहयता करेगी
आज इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम सिंह सरकार, राजेन्द्र नरवरिया, सोनू भदौरिया, डॉ चुन्नीलाल, गोकुल सिंह परमार, मुकेश सिंह भदौरिया, रमन सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थिति रहे