*51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन मेहगॉव मे सम्पन्न*
पत्रकार-मुकेश सिंह भदौरिया मेहगॉव-अखिल भारती गायत्री परिवार मेहगॉव द्वारा 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु आज भूमि पूजन सम्पन्न हुआ.कार्यक्रम का शुभारंभ ददरौआ सरकार महंत श्री 10008 रामदास जी महाराज द्वारा किया गया, गायत्री मंत्रो के माध्यम से, एवं गायत्री यज्ञ के माध्यम से भूमि पूजन सम्पन्न किया
इसके उपरान्त मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर टोली के नायक लक्ष्मण सिंह ने पण्डित श्रीराम शर्मा के भावचित्र पर पुष्प अर्पित किये, तदोपरान्त कार्यक्रम के संयोजक श्री अशोक भारद्वाज ने उपस्थिति सभी अतितियों का स्वागत किया, श्री भारद्वाज ने बताया कि गायत्री एक महामंत्र है, इसका उपयोग अपने जीवन मे जरूर करना चाहिए ताकि हमारा जीवन सुखमय और सुन्दर वन सके, उन्होने कहा कि श्रीराम शर्मा जी द्वारा किये गये कार्यो भुलाया नही जा सकता,आप ने आध्यात्म को विज्ञान से जोड़कर युवाओ को इस ओर आने के लिए प्रेरित किया, आपकी की ही कृपा से आज गायत्री परिवार करोड़ो गायत्री परिजनो के साथ देश मे आध्यात्मिकता का परचम लहरा रहा है,
इस अवसर पर माननीय अशोक भारद्वाज जी द्वारा क्षेत्र के समस्त पत्रकारो को पुरस्कार स्वरूप एक व्रीफ केस और एक श्रीमदभगवद्गीता प्रदान की,
तथा समस्त बरिष्टजनो के प्रति आभार व्यक्त किया