*पत्रकार सुभाष थापक के भतीजे के निधन पर पत्रकारो ने किया शोक व्यक्त*
गोरमी-पत्रिका अखबार के जाने माने पत्रकार एबम समाजसेवी सुभाष थापक के भतीजे सचिन थापक के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के समस्त पत्रकारो ने शोक व्यक्त किया,
ज्ञात हो की सुभाष थापक के भतीजे सचिन थापक का निधन गत दिवस ग्लोबल हॉस्पीटल ग्वालियर मे इलाज के दौरान हो गया था, बताया जा रहा है कि सचिन को, ऩिधन से दो दिन पहले हुई थी सॉस लेने मे दिक्कत इसके लिए ग्वालियर मे कराया गया था भर्ती किन्तु समस्या बहुत बड़ती गई डॉक्टर कवर करने मे सफल न हो सके इस कारण अन्ततः हसता खेलता खुशमिजाज सचिन थापक
हम सब को रोता बिलखता छोड़ चला गया ।उनके निधन पर
इस दुखद घड़ी मे क्षेत्र के समस्त पत्रकार,भीष्मप्रताप सिंह, कमल दीक्षित, मनोज शर्मा, रणवीर परमार, वी पी भदौरिया, सौरव जैन,चरन सिंह,मुन्ना खान, बॉबी जैन विकास भदौरिया हरिओम कटारे आदि ने स्वर्गवासी सचिन के परिवार जनो के बीच पहुच ढॉढस वधाया।एबम उज़के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।